-
Advertisement
Financial Frauds: मोबाइल सिम पर होने जा रही है बड़ी स्ट्राइक, 18 लाख से ज्यादा हो जाएंगी बंद
Sim Card Deactivation: नेशनल डेस्क। साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) पर शिकंजा कसने के लिए सरकार (Government) बड़ा एक्शन लेने वाली है। देश में 18 लाख से ज्यादा सिम कार्ड (SIM Card) बंद हो जाएंगे। जी हां, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन सिम कार्ड के खिलाफ जांच की थी। जिसमें पाया गया है कि इन सिम कार्ड की मदद से वित्तीय धोखाधड़ी की जा रही है। मोबाइल सिम कार्ड पर होने वाली इस बड़ी स्ट्राइक (Big Strike) में टेलीकॉम कंपनियां भी सरकार के साथ हैं। बता दें कि ये पहली मर्तबा होगा जब इतनी बड़ी संख्या में सरकार मोबाइल सिम बंद करने जा रही है।
साल 2023 में बंद किए गए थे 2 लाख सिम
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने टेलीकॉम कंपनियों को 9 मई को 28,220 हैंडसेटों को डिस्क्नेक्ट करने और 20 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन को वेरीफाई करने को कहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो जांच एजेंसियों को पता चला है कि एक-एक मोबाइल में हजारों सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, साइबर अपराधी एक ही फोन में एक सिम का इस्तेमाल ज्यादा देर नहीं करते। खुद को सेफ रखने के लिए अपराधी केवल कुछ आउटगोइंग कॉल करते हैं और फिर सिम को बदल देते हैं। आपको बता दें कि साल 2023 में भी टेलीकॉम कंपनियों ने साइबर अपराध (Cyber Crime) से जुड़े 2 लाख से ज्यादा सिम कार्ड को बंद किया था।