-
Advertisement
Mosque dispute/ Una/ DC
ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बसोली ग्राम पंचायत के तहत बनाई गई एक मस्जिद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। करीब 11 दिन पहले गांव के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए इस भवन को 7 दिन में गिराने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने के बाद शुक्रवार को ग्रामीण एक बार फिर डीसी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने इसके अंदर चल रही गतिविधियों को लेकर भी अधिकारियों से काफी देर तक बातचीत की। ग्रामीण अभी भी इस बात पर अड़िग है कि जब उनके पंचायत क्षेत्र में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है तो फिर यहां मस्जिद खड़ी करने का क्या उद्देश्य रहा है।