-
Advertisement
अवैध खनन, चिट्टे और फिरौती के सबसे ज्यादा मामले ऊना में, बिगड़ गई व्यवस्था
Bikram Thakur attacked CM sukhu: जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर (MLA Bikram Singh Thakur)ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर स्टोन क्रशर विवाद और अवैध माइनिंग (Stone crusher dispute and illegal mining) को लेकर बड़े आरोप लगाएं हैं। मीडिया से बातचीत को दौरान उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति नियमों के तहत दी गई थी और इसे अवैध माइनिंग से जोड़ना गलत है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने सीएम से उस वायरल वीडियो पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा, जिसमें सुक्खू एक आरोपी की गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं, जो अब ईडी ( ED)की गिरफ्त में है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक विफलता पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस पर अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप
बिक्रम सिंह ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी (Financial Emergency)लागू हो चुकी है और ऊना जिला में अपराध की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। ऊना जिला में अवैध खनन, चिट्टा (ड्रग्स) और फिरौती जैसे अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधों पर रोकथाम लगाने में ये पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऊना ( Una)की स्थिति अब पंजाब से भी बदतर हो चुकी है, जहां अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
बैंस के आरोपों का जवाब दें सीएम
बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी रहे युद्धवीर बैंस द्वारा सीएम पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उनकी चुप्पी इस बात की ओर इशारा करती है कि वे भी इन मामलों में संलिप्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे श्रमिक और सामग्री आपूर्ति करने वाले लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है, और यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
मजदूर और व्यापारी सभी परेशान
बिक्रम सिंह ठाकुर ने सीएम से अपील की कि प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन मुद्दों को हल नहीं किया गया तो हिमाचल प्रदेश को ‘उड़ता हिमाचल’ बनने से कोई नहीं रोक सकता। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल अपने दोस्तों और करीबी लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। इससे प्रदेश के आम लोग, ठेकेदार, मजदूर और व्यापारी सभी परेशान हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वे जनता की समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें। प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करना बेहद जरूरी है। साथ ही, उन्होंने हिमाचल की जनता से आह्वान किया कि वे इन मुद्दों पर जागरूक रहें और सरकार से जवाबदेही मांगें।
रविंद्र चौधरी