-
Advertisement
गर्मियों में काढ़े से होगा फायदा या नुकसान
कोरोना वायरस की दूसरी लहर कुछ दिन से कम होती नजर आ रही है। मामलों में काफी कमी आई है। वैक्सीनेशन और लॉकडाउन के कारण भी ये सब संभव हुआ है लेकिन इसके अलावा लोग घर में रहकर भी कोविड का ट्रीटमेंट करके स्वस्थ हो रहे हैं। लोग घरों में रहकर देसी नुस्खे आजमा रहे हैं। कोविड महामारी के दौर में आयुर्वेद के नुस्खे काफी चलन में हैं और इनसे लोगों को फायदा भी मिल रहा है। कोविड से बचाव के लिए अब अधिकतर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काफी समय से देसी काढ़ा का सेवन कर रहे हैं। पिछले एक साल में देसी नुस्खों में सबसे ज्यादा काढ़ा ही ट्रेंड कर रहा है। जिस काढ़े का प्रयोग लोग ठंड को दूर कर गर्माहट लाने के लिए करते थे कोरोना काल में सभी इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए इसे पी रहे हैं। लेकिन, अब गर्मी का सीजन है और ऐसे में गर्म चीजों का अत्यधिक सेवन नुकसानदायक बताया जाता है। ऐसी गर्मी में काढ़ा पीना सेहत के लिए फायदेमंद होगा या फिर इससे नुकसानदेय इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं – सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम को दूर करने के लिए काढ़ा हर मां का का अचूक नुस्खा है। काढ़ा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री गर्म तासीर की होती है जिसका गर्मियों में सेवन करने से नुकसान भी हो सकते हैं। गर्मी के सीजन में एक दिन में सिर्फ 30 मिली लीटर ग्राम ही काढ़े का सेवन करना चाहिए। इससे आपको नुकसान नहीं होगा इसलिए इसकी बहुत कम मात्रा लेनी चाहिए।
डॉक्टरों के अनुसार जो लोग अच्छे से पानी पी रहे हैं, अच्छे से अपना खान-पान कर रहे हैं और अच्छे से नींद ले रहे हैं तो उन्हें अधिक काढ़ा नहीं पीना चाहिए। ऐसे लोग अगर गर्मी में काढ़ा पीते हैं तो उनके अंदर हीट बढ़ जाएगी और ऐसी सिचुएशन में उन्हें एसिडिटी, पेशाब में जलन, सीने में जलन या फिर फ्रेश होने के वक्त ब्लीडिंग या जलन हो सकती है इसलिए बेहतर होगा कि वे काढ़ा न पिएं। अगर पीना ही है तो एक बार में 15 मिलीलीटर ही पिएं। दिन में 30 मिलीलीटर ही लेना सही होगा।