-
Advertisement
गोलीकांड में मारे गए मां-बेटे का पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार, एक साथ उठी दोनों की अर्थियां
सुजानपुर। जमीनी विवाद में दो घर तबाह हो गए। हमीरपुर जिला के सुजानपुर (Sujanpur) के वीड़ बगेहड़ा गांव में रविवार को गोलीकांड (Firing) में मारे गए मां बेटे का अंतिम संस्कार (cremated) किया गया। जब एक साथ घर से दो अर्थियां उठी तो हर आंख नम हो गई। मां-बेटे का अंतिम संस्कार रविवार देर शाम पुलिस के कड़े पहरे में किया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से दोनों को अंतिम विदाई दी। इससे पहले दोनों का पोस्टमार्टम शनिवार देर शाम हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में हुआ था। शनिवार देर रात्रि ही दोनों के शव (Dead Body) घर लाए गए थे।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर डबल मर्डर मामला आरोपी फौजी चार दिन के रिमांड पर भेजा
गोलीबारी में मारे गए करण कटोच का भाई आर्मी में कार्यरत है, जो कि रविवार देर शाम घर पहुंचा, उसके पहुंचने के बाद ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही मृतक कर्ण कटोच का भाई लेह से छुट्टी लेकर घर पहुंचा और उसने अपनी माता व भाई की अर्थी देखी तो वह फूटफूट कर रो पड़ा। श्मशानघाट में अरुण कटोच ने अपनी माता व अपने भाई कर्ण कटोच को मुखाग्नि दी। इस दौरान बगेहड़ा पंचायत के अलावा अन्य गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा कड़ा सुरक्षा प्रबंध किया गया था। जंगल बैरी स्थित पुलिस के जवानों को भी सुरक्षा प्रबंधों में ड्यूटी के लिए लगाया गया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पांवटा में गोलीकांड मामले में 3 गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद
बता दें कि वीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड (Shoot) के इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। आखिर जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए दो परिवारों के बीच चली तनातनी का इस तरह दुखद अंत होगा, ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं था। हैरत है कि जमीन के लिए 2 परिवारों के बीच सालों से आए दिन लड़ाई-झगड़ा होना आम बात हो गई थी तथा मामला पंचायतए पुलिस थाना से लेकर प्रशासन के द्वार पहुंचता था, लेकिन कोई भी अपने स्तर पर इस मामले को शांत नहीं करवा पाया। अगर पंचायत या संबंधित सरकारी अमले ने थोड़ी.सी भी इस मामले की संजीदगी समझी होती तो नौबत यहां तक नहीं पहुंचती और दोनों परिवार खुशहाली का जीवन जी रहे होते।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देर शाम को बगेहड़ा पंचायत के बीड़ गांव में जमीनी विवाद (Land dispute) के चलते पूर्व सैनिक चंचल सिंह जम्वाल ने विमला देवी व उसके बेटे कर्ण कटोच को गोली मार दी थी। इस गोलीकांड में विमला देवी के पति अजीत कटोच व उनकी बहू ममता देवी घायल हो गए थे, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हुआ। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है।