- Advertisement -
मंडी। जिला के धर्मपुर (Dharmpur)क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक मां द्वारा तीन साथियों के साथ अपने ही बच्चों को अगवा ( Kidnap) करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चार-पांच महीने पहले अनिल कुमार तनेहड निवासी ने अपनी पत्नी रजनी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट धर्मपुर थाने में दर्ज करवाई थी। मगर अभी तक रजनी देवी का कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया जा रहा है रजनी देवी अचानक आधी रात को अपने घर वापस आई और उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे। ये तीनों लोग अलीगढ़, यूपी( Aligarh, UP) के रहने वाले है।
रजनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने बच्चों को अगवा करने की कोशिश की। इसी दौरान रजनी के पति व सास के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांववासी इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। सभी ने रजनी व उसके तीनों साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने रजनी देवी व उसके साथ आए तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।
- Advertisement -