-
Advertisement
मृ#त बेटे को जिंदा करने के लिए माँ ने किया कुछ ऐसा,देखकर भर आएगी आपकी भी आंख
Viral News: मां तो मां है,वह अपने कलेजे के टुकड़े के लिए कुछ भी कर गुजरती है। आज भी कुछ ऐसी बात सामने आई है,जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। एक मां ने अपने मृ#त बेटे को जिंदा करने के लिए काम ही कुछ ऐसा कर दिया। जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल मामला बिहार (Bihar) के आरा से जुडा हुआ है। एक किशोर ने फांसी लगाकर आ#त्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही उसकी मां को मिली, वह भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका बेटा मृ#त पड़ा था। लेकिन मां ये बात मानने को तैयार नहीं थी कि उसके बेटे की मौ#त हो चुकी है। वह मां खुद ही कभी मृ#त बेटे को ऑक्सीजन देती तो कभी उसे सीपीआर देकर वापस जिंदा करने की कोशिश करती। माँ की ममता का हृदयविदारक दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृ#तक की मां होमगार्ड में कार्यरत है।
घंटे भर मृ#त बेटे को देती रही सीपीआर
आरा के नवादा थाना क्षेत्र की रहने वाली सुमन देवी और उनके पति संतोष शर्मा के पुत्र ने घर में फां#सी लगाकर आ#त्मह#त्या कर ली। पडोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृ#त घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आरा डीएम ऑफिस में (Home Guard) होमगार्ड सिपाही में कार्यरत मां सुमन देवी भागते हुए सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसकी नजर उसके मृ#त पड़े बेटे पर पड़ी । उसका पु#त्र मृ#त अवस्था में पड़ा था, लेकिन मां तो मां होती है। यह मां अपने बेटे को अभी मौ#त के मुंह में जाने देने के लिए तैयार नहीं थी। मां सुमन देवी वर्दी में ही थी। वह सदर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के द्वारा बताए जाने के बावजूद वह अपने बेटे को म#रा हुआ मानने को तैयार नहीं हुई और मृ#त बेटे को अपने मुंह से ऑक्सीजन देने लगी। इतना से मन नहीं भरा तो सीपीआर भी दी, लेकिन बच्चे की मौ#त हो चुकी थी। करीब घंटे भर तक मां ये सब करती रही। मां के इस दृश्य को देख मौके पर मौजूद हर लोगों की आंखे नम हो गई।
-राहुल कुमार
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
