-
Advertisement
Himachal : लड़की की शादी से ठीक पहले माता-पिता, भाई निकले पॉजिटिव
नगरोटा सूरियां। घर में लड़की की शादी में दुल्हन के माता-पिता और भाई ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाएं तो फिर शादी कैसे होगी। कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां (Nagrota suria) में। यहां लड़की की शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन के पिता, माता तथा भाई करोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में लड़की की शादी ((Girl Marriage)) की पूरी रस्में लड़की की बड़ी बहनों तथा उसके जीजा ने पूरी की और शादी घर की बजाय दूसरी जगह जाकर करनी पड़ी। इस शादी में सिर्फ 15 लोग ही शामिल हुए। लड़की की ओर से 5 लोग और लड़के की ओर से 10 लोग शादी में पहुंचे थे। लड़की के माता पिता और भाई की गैरमौजूदगी में यह शादी हुई।
यह भी पढ़ें: Himachal: नहीं मान रहे लोग, शादियों में धाम के साथ काटे जा रहे बकरे-उमड़ रही भीड़
बता दें कि शादी के 2 दिन पहले परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। घर में नए मकान की प्रतिष्ठा हो रही थी और खाने पीने का सामान भी तैयार था। कुछ मेहमान भी पहुंच चुके थे, लेकिन एक दिन पहले लड़की के पिता का करोना टेस्ट (Corona Test) हुआ और वह पॉजिटिव पाए गए और पंचायत के प्रतिनिधि वहां पहुंच गए। उसके बाद भाई तथा माता का भी टेस्ट हुआ और बाकी परिवारों का भी, लेकिन घर के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। ऐसे में शादी तथा गृहप्रवेश समारोह पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। इस शादी में कोई भी रिश्तेदार नहीं आ सका। वहीं गृह प्रवेश के दिन बनाया खाना भी फेंकना पड़ा। हालांकि दुल्हन (Bride) की दो बहनों और जीजा ने इस कठिन परिस्थिति में दूल्हे के घर के पास शादी की पूरी रस्में अदा कर यह शादी समारोह पूरा किया। इस पूरे समारोह में लड़के की तरफ से भी भरपूर सहयोग मिला।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group