-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/mother-america-1.jpg)
मां ने चुराया बेटी का पहचान पत्र, कॉलेज में दाखिला लेकर लड़कों के साथ किया गंदा काम
अमेरिका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अमेरिका (America) में एक महिला ने अपनी बेटी का पहचान पत्र चुराकर कॉलेज में एडमिशन ली और फिर कॉलेज के लड़कों के साथ डेट पर जाने लगी। इसके अलावा महिला ने अपनी बेटी के पहचान पत्र पर लाखों रुपये का स्टूडेंट लोन भी लिया। इसके अलावा बेटी के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया।
यह भी पढ़ें: कद नहीं सोच बड़ी होनी चाहिए: बच्चे के इस प्यारे वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इंप्रेस
जानकारी के अनुसार, महिला लौरा ओगलेसबे (48) एक लोकल कपल के साथ माउंटेन व्यू (mountain view) में रहती थी, जिसे उन्होंने बता रखा था कि वो एक बुरे रिलेशनशिप के दौर से निकलकर आई हैं। ओगलेसबे ने अपनी बेटी के नाम पर साउथ वेस्ट बेपिस्ट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। कॉलेज में दाखिला लेने के बाद वो अपने से 20 वर्ष छोटे लड़के को डेट करने लगी। उन्होंने उसे अपनी उम्र महज 22 वर्ष बताई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के नाम का स्नैपचैट (snapchat) अकाउंट भी बनाया। इतना ही नहीं ओगलेबे कपड़े भी अपनी बेटी की तरह पहने लगी और मेकअप करके खुद को 20 वर्ष की एक लड़की के रूप में बदलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी बेटी का सोशल सिक्योरिटी कार्ड (Social Security Card) इस्तेमाल किया और बेटी के नाम पर ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया। इसके अलावा बेटी के नाम और उम्र का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कॉलेज से तकरीबन 5 लाख रुपये का लोन भी ले लिया। महिला ने ऐसा कर के सरकार और आसपास के लोगों तक को चकमा दे दिया, लेकिन जब उनकी चोरी पकड़ी गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्हें 25,000 डॉलर, भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के हिसाब से 19 लाख रुपये का जुर्माना हुआ और साथ में पांच साल तक जेल में रहने की सजा भी सुनाई गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group