-
Advertisement
हिमाचल में डराने लगी बारिश, देहरा -चंडीगढ़ मार्ग पर भूस्खलन, आवाजाही बंद
मौसम विभाग के ओरेंज व येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से बारिश हो रही है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश से सभी इलाकों में सुबह सेही मेघ जम कर बसर रहे हैं। तेज बारिश के चलते जगह जगह पर भूस्खलन हुआ है और पानी भी भर गया है। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही है। देहरा -चंडीगढ़ मार्ग पर ढलियारा के पास भूस्खलन से हुआ है, जिसके चलते यह मार्ग बंद हो गया। शिमला में रात से रुक- रुक के बारिश हो रही है । प्रदेश में सबसे ज्यादा कांगडा के पालमपुर में 230 मिमीऔर बिलासपुर में 104 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
यह भी पढ़ें: शाहपुर के बोह में मलबे में दबा आखिरी शव भी किया बरामद, सर्च अभियान बंद
कांगड़ा में रात भर हलकी बारिश होती रही और सोमवार सुबह से बारिश का दौर तेज हो गया है। ऐसे में बीते सोमवार को हुई बारिश को याद कर लोग सहम जा रहे हैं। धर्मशाला व कांगड़ा में में घने बादलों का घनघोर अंधेरा है और मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट कर चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी उपमंडल के सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के लिए कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…