-
Advertisement
Maharashtra की राजनीति में हलचलः सहयोगी दलों से बैठक कर रहे उद्धव
मुंबई। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में कोरोना( Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं राज्य में पिछले दिनों से सियासी हलचल भी तेज हो गई है। राज्य में गठबंधन में दरार की खबरों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray) ने सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। वर्षा स्थित मुख्यमंत्री आवास चल रही इस बैठक में शामिल होने के लिए शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता पहुंच गए हैं। हुआ यूं कि राज्य सरकार से सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और बीजेपी के नेता नारायण राणे से 25 मई को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से अलग-अलग मुलाकात की थी। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। उधर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी पहले ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें: मंडी जिला को बड़ी राहत – Gujarat से लौटे 82 लोगों की Corona Report आई नेगेटिव
उधर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिए बयान के बाद महाराष्ट्र में बनी गठबंधन सरकार की दो पार्टियों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सामने असहज स्थिति पैदा हो गई है। सवाल के जवाब में राहुल ने कहा था कि कहा, ”मैं यहां की स्थिति को कुछ अलग रखना चाहूंगा। महाराष्ट्र में हम सरकार का समर्थन कर रहे हैं लेकिन हम महाराष्ट्र में प्रमुख डिसीजन मेकर नहीं हैं। हम पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में नीति निर्माता हैं सरकार को चलाने और इसका समर्थन करने में फर्क होता है। राहुल ने इसके साथ ही कहा, ‘मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि महाराष्ट्र एक महत्वपूर्ण राज्य है. मुंबई वित्तीय राजधानी है और इस पर लोगों का ध्यान केंद्रित है. यहां कठिन स्थिति है और केंद्र की ओर से राज्य पर बहुत ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।