-
Advertisement
पर्यटकों को लेकर डलहौजी की वादियों में दौड़ेगी रेल, लोकसभा में इस सांसद ने उठाया मुद्दा
चंबा। पर्यटकों को लेकर डलहौजी (Dalhousie) की वादियों में छुक-छुक दौड़ती रेल का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए आशा की किरण दिख रही। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह मुद्दा कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) ने गुरुवार को लोकसभा में उठाया। शून्यकाल के दौरान उन्होंने पठानकोट (चक्की बैंक) रेललाइन से डलहौजी को जोड़ने के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय से विचार करने का अनुरोध किया। आपको बताते चलें कि चंबा (Chamba) जिला देशी-विदेशी पर्यटकों में समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिकता और नैसर्गिक आभा के कारण विख्यात है। इस जिला की विशिष्ट वनसंपदा, पर्वत शृंखलाओं के रोचक दृश्य बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। 6500 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जिला के एक तरफ जम्मू-कश्मीर की सीमाएं हैं तो दूसरी ओर पंजाब लगता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहली बार कांगनी धार हेलीपोर्ट पर उतरा हेलीकाप्टर
जिला की 50 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति और जनजाति से संबंधित है। सांसद ने कहा कि चंबा एक आकांक्षी जिला है। यहां के विकास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। डलहौजी का संबंध नेताजी सुभाष चंद्र बोस और क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के चाचा स्वतंत्रता सेनानी अजीत सिंह से भी रहा है। डलहौजी की दूरी पठानकोट रेलवे स्टेशन से मात्र 85 किलोमीटर है। उन्होंने भानुपल्ली- बिलासपुर-लेह जैसे महत्वाकांक्षी रेलमार्ग निर्माण की योजना को स्वीकृति देकर हिमाचल वासियों की आकांक्षाओं को बुलंदियां देने के लिए पीएम का आभार जताया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group