-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले, हिमाचल की जनता को लूटते-लूटते थक गए, अब आराम करें जयराम
ऊना। जयराम सरकार (Jairam Thakur) ने सरकारी राजस्व को चूना लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिन मामलों को लेकर बीजेपी (BJP) प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहती थी, अब पिछले चार साल से खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) वही काम कर रहे हैं। ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगा डालें। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अब थक चुके हैं, उन्हें अब रेस्ट (Rest) करनी चाहिए। आने वाला समय हिमाचल में कांग्रेस (Congress) का है और कांग्रेस प्रदेश में मजबूत सरकार बना कर जनता को बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिलाएगी।
यह भी पढ़ें- अप्रैल में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला, महेंद्र सिंह ने दिए ये संकेत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प की कोई भी संभावना नहीं है। इस सरकार के कार्यकाल में केवल और केवल माफिया का ही बोलबाला रहा है। हिमाचल प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है, नशा माफिया, शराब माफिया (Liquor Mafia), खनन माफिया, तबादला माफिया, वन माफिया और अब तो कबाड़ माफिया (Junk Mafia) भी हिमाचल प्रदेश में दनदनाता घूम रहा है। सरकार के इस माफिया राज से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है, जबकि माफिया पर लगाम कसने के दावे करने वाले सीएम अब पूरी तरह से जनता को लूट कर थक चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार खुद हिमाचल के राजस्व (Revenue) को चूना लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस के बार-बार मुद्दा उठाए जाने के बावजूद पिछले 4 साल में शराब ठेकों की नीलामी नहीं की जा सकी है।
हिमाचल में तीसरे विकल्प की कोई संभावना नहीं
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीसरे किसी भी विकल्प की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार काम कर रही है और कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में उसका कड़ा मुकाबला कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प को लेकर कई सारे प्रयास किए गए, लेकिन प्रदेश की जनता ने हर बार तीसरे विकल्प को नकारा है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के बाद कुछ लोग अति उत्साह में उछल कूद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि यह हिमाचल है पंजाब (Punjab) नहीं। पंजाब के कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष को छोड़कर जनता ने तीसरे विकल्प को चुना है, लेकिन हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को पटखनी देकर सत्ता में आएगी।