-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार को सीधा “तमाचा”
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकारवार्ता कर हिमाचल प्रदेश मेंसत्तासीन जयराम सरकार पर ताबड़तोड़ आरोप जड़े है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारकरोड़ो रूपये की संपत्तियों को निजी हाथों में लुटाने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार भारी भरकम कर्ज लेकर भवन बना रही है और अपने चहेतों को लाभ पहुंचने के लिए बाद में उन्ही भवनों को निजी हाथों में सौंप रही है। मुकेश ने कहा कि सरकार ने पहले भी पर्यटन विभाग की कई बड़ी संपत्तियों को बेचने का प्रयास किया था लेकिन जब विपक्ष ने उस मामले को उठाया तो सरकार ने इस मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया था। मुकेश ने कहा कि विपक्ष प्रदेश की संपत्तियों को निजी हाथों में देने का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि एक तरह केंद्र की सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली है वहीँ अब प्रदेश की भाजपा सरकार भी उस राह पर चल पड़ी है।