-
Advertisement
मुकेश बोले: आने वाला वक्त कांग्रेस का, फिल्ड में उतर जनता की आवाज बने कार्यकर्ता
ऊना। हिमाचल में आने वाला समय कांग्रेस (Congress) का होगा। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता फिल्ड में उतरे और जनता की आवाज बनें। यह बात रविवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा करना कांग्रेस का कर्तव्य है। हिमाचल में कांग्रेस ने लगातार साढ़े 4 वर्षों में जनता की आवाज को उठाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ें। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार बैठी है। इसलिए कांग्रेस का नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाए। जनता की आवाज सुने, क्योंकि हम जनता की आवाज बनेंगे, हमारा घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र (Manifesto) होगा।
यह भी पढ़ें:मैं कांग्रेस का सजग सिपाही हूं, जहां आदेश मिलेगा वहीं करूंगा काम: डॉ राजेश शर्मा
उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला (Attack) किया। मुकेश ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। यहां नौकरियां बेची गईं, जमकर भ्रष्टाचार हुआ, महंगाई बढ़ी, कर्ज़ बड़ा और लगातार बीजेपी की सरकार मुद्दों पर चर्चा से भागती रही। यही नहीं कर्मचारियों से लेकर राजनीतिक विरोधियों तक मुकदमें दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना जनाधार खो चुकी है। पार्टी को पता चल गया है कि सत्ता जाने वाली है। इसलिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए रैलियां की जा रही हैं। रैलियों में लोग नहीं आ रहे तो लाभार्थियों को बुलाया जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी अपनी हार को देखते हुए कुछ चेहरों को दबाव व अन्य संसाधनों के साथ अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी मजबूत है और सत्ता में आ रही है, इसलिए बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैए कई नेता पार्टी में शामिल हो गए हैं और कुछ आने वाले दिनों में होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group