-
Advertisement
मुकेश का तंज: वेंटीलेटर पर पड़ी जयराम सरकार को PM मोदी ऑक्सीजन देने का कर रहे प्रयास
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर पलटवार किया है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की सरकार वेंटिलेटर पर है। पीएम साढ़े 4 वर्ष तो हिमाचल से दूर रहें और अब चुनावों के समय केवल शिलान्यास व उद्घाटन करने का काम कर रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिमाचल में जुमले छोड़ने का काम कर रहे हैं, और वेंटीलेटर पर पड़ी सरकार को ऑक्सीजन देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई ऑक्सीजन हिमाचल की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के काम नहीं आएगी। हिमाचल प्रदेश की जनता ने हिमाचल के हित में यह तय कर लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह बोले: घोटालों में गुजरे जयराम सरकार के 5 साल, जनता देगी जवाब
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रिवाज नहीं बदलेगा, बल्कि तख्त व ताज बदलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत सरकार देगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी, बेरोजगार, युवा, महिला हर वर्ग से किया गया वादा पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सत्ता में आते ही ओपीएस (OPS) को बहाल करेगी, 1500 रुपया महिलाओं के खाते में डाला जाएगा, 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारियों या अन्य के ऊपर राजनीतिक आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें रद्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रामलाल बोले: कर्ज में डूबा हिमाचल और बीजेपी सरकारी खर्चे पर करवा रही रैलियां
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब 5 वर्ष हिमाचल प्रदेश की बागडोर अकुशल ड्राइवर के हाथों में रही है, जिससे स्टेरिंग चला नहीं है। अब जनता और नुकसान नहीं करवा सकती है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास के लिए, हिमाचल प्रदेश की शान के लिए, हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जनता ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने का मन बना लिया है और कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आकर जनता के लिए काम करेंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) गलतफहमी में विपक्ष को पीएम की सभाओं से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ऐसी जनसभाएं की जा रही है।
हिमाचल का विकास कांग्रेस पार्टी की देन
मुकेश ने कहा कि पीएम हिमाचल प्रदेश की मूलभूत समस्याओं पर से ध्यान लगातार हटाते रहे हैं और कभी भी पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कर्ज को लेकर के बात नहीं की, बेरोजगारी पर बात नहीं कि एमहंगाई पर बात नहीं की, पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों पर बात नहीं की। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए चुनावी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बात नहीं की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश व देश का विकास कांग्रेस पार्टी की देन है।