-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से क्षतिग्रस्त जल शक्ति परियोजनाओं के लिए मांगी वित्तीय मदद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उनसे राज्य की प्राकृतिक आपदा (Himachal Disaster) में जल शक्ति परियोजनाओं को हुए नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय सहायता (Financial Assistance) देने का आग्रह किया। इस आपदा में जल शक्ति विभाग को 1630 करोड़ का नुकसान हुआ है।
जल जीवन मिशन की कुछ परियोजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनकी बहाली और रेट्रोफिटिंग के लिए मुकेश ने केंद्रीय मंत्री से 500 करोड़ रुपए का एडवांस मांगा है।
मुकेश अग्निहोत्री ने ब्यास नदी के तटीकरण के लिए 1669 रुपए की परियोजना को जल्द मंजूरी देने की मांग भी की। इसके अलावा कुटलैहड़ के बीत क्षेत्र के लिए PMKSY के तहत नई परियोजनाओं की मंजूरी और धनराशि जारी करने की मांग भी की।
यह भी पढ़े:हिमाचल को 8 हजार करोड़ का राहत पैकेज जारी करे केंद्र: डॉ राजेश शर्मा
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में एंटी फ्रीज प्रणाली (Anti Freeze System) पर आधारित 17 योजनाओं के लिए 101 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव किया गया है, साथ ही प्रत्यक्ष भूजल पुनर्भरण के लिए 452 करोड़ के 45 प्रस्ताव भी जल जीवन मिशन के स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दोनों प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया है।