-
Advertisement
डिप्टी सीएम की सीमेंट कंपनियों को दो टूक: राज बदल गया -अब तुम भी बदल जाओ
धर्मशाला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सीमेंट कंपनियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज बदल गया है। अब तुम भी अपने तेवर बदल लो। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा की जाएगी।
शीतकालीन सत्र: सदन में तीखी नोकझोंक- मुकेश ने खोले पूर्व सरकार के कच्चे चिट्ठे
हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) का शुक्रवार को आखिरी दिन था। सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। तपोवन में बाहर सर्द मौसम के बीच अंदर का माहौल काफी गर्माया रहा। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोलने का अवसर ना देने पर सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष के वाकआउट पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष सुबह से ही मन बनाकर आया था कि उन्हें वाकआउट करना है। डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि अगर हम इनके कच्चे चिट्ठे खोलने शुरू कर देते तो यह लोग यहां बैठने के काबिल भी नहीं रहते। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) की गैरमौजूदगी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बगैर विपक्ष के ही अपना वक्तव्य दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी लगातार जनता के बीच अफवाह फैला रही है कि चुनी हुई कांग्रेस सरकार नहीं चलेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम तो क्या इस सरकार को कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। मुकेश ने कहा कि अभी तो फाइलें खुलेंगी, दस्तावेज निकलेंगे। मुकेश ने आगे कहा कि 15 सीटों के भव्य अंतर से कांग्रेस की सरकार बनी है।
यह भी पढ़ें:कैग रिपोर्ट ने चौंकाया: सरकार की लापरवाही और अफसरशाही की सुस्ती का हुआ खुलासा
विपक्ष के ओपीएस बहाली पर पूछे गए सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि जब कैबिनेट का गठन हो जाएगा, तब ओपीएस (OPS) का भी ऐलान होगा। यही नहीं सरकार महिलाओं को 1,500 रुपये देने पर प्रतिबद्ध है। इनको तो जनता नकार चुकी है। ये अपनी पार्टी की बात देखे। कोई चुनाव से पहले रो रहा है तो कोई बाद में रो रहा है। जो कहते थे कि वे गौ के रखवाले हैं। उन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया। पांच साल नौकरियां बिकती रहीं। नौकरियों (Jobs) की क्या लूट मची हुई थी। इसका पर्दाफाश हम जल्द ही करेंगे। सीएम कार्यालय से पर्चे दिए जाते थे। अलग कमरों में बैठाकर परीक्षा लेते थे। मुकेश ने कहा कि केंद्र से अपना हक-हुकूक अधिकार से लेंगे। बीजेपी (BJP) पर तंज कसते हुए मुकेश ने कहा कि बीजेपी ने रैलियां सरकारी खर्च पर कीं। 40 करोड़ खर्च किए। टेंट तक हिमाचल के बाहर के लोगों से लगवाए। हिमाचल में सरकारी कोष को लूटा। अभी भी बिल देने को हैं। लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनते ही रचनात्मक पहल की है।
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को तीसरे दिन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपराह्न 4 बजकर 24 मिनट पर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। कुलदीप पठानिया ने बताया 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत बुधवार को धर्मशाला के तपोवन में हुई थी। सदन की बैठकें कुल 09 घंटे चली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group