-
Advertisement
New DC: मुकेश रेप्सवाल ने लिया डीसी चंबा का चार्ज, बताईं अपनी प्राथमिकताएं
सुभाष महाजन/चंबा। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने मंगलवार को चंबा ज़िला के नए उपायुक्त (DC Chamba) का चार्ज ले लिया। इससे पहले वे निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने एसडीएम चौपाल, एसडीएम धर्मपुर(मंडी), विशेष सचिव शिक्षा, विशेष सचिव (एमपीपी और पॉवर), अतिरिक्त उपायुक्त चंबा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
उपायुक्त का कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की निराश्रित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता (Priorities) रहेगी। बेहतर शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समान व संतुलित विकास (Development) तथा गरीब व पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के भी प्रयास किए जाएंगे।