-
Advertisement
Sukh सरकार का कमाल,शिमला वाले हो जाएंगे निहाल-एक क्लिक पर जानिए
Private Architects Pass Maps of Buildings: शिमला। हिमाचल की सुख सरकार (Sukh Sarkar) का बड़ा कमाल देखकर शिमला वाले निहाल हो जाएंगे। चूंकि नगर निगम ने किया है कुछ ऐसा काम। कहने का मतलब ये है कि शिमला वासियों को अब भवनों के नक्शे पास करवाने के लिए नगर निगम या टाउन एंड कंट्री प्लानिंग-टीसीपी (Town and Country Planning-TCP) के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। नगर निगम (Municipal Corporation Shimla) ने शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए निजी आर्किटेक्ट (Private Architects) को भी भवनों के नक्शे (Pass Maps Of Buildings) पास करने के लिए अधिकृत कर दिया है। नगर निगम द्वारा टीसीपी के तहत रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट को भवनों के नक्शे पास करने की शक्तियां दे दी हैं। इससे जहां लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, तो वहीं नगर निगम के ऊपर से भी भार कम होगा।
कुछ सीमाएं भी तय की गई
नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान (Municipal Corporation Mayor Surendra Chauhan) का कहना है कि टीसीपी (TCP) के तहत रजिस्टर्ड निजी आर्किटेक्ट को भवनों के नक्शे पास करने की शक्तियां दी गई है। पहले नगर निगम या टीसीपी द्वारा नक्शे पास किए जाते थे। यदि कोई त्रुटि होती थी, तो लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। इसके लिए कुछ सीमाएं भी तय की गई है। जैसे निजी आर्किटेक्ट केवल 500 स्क्वायर मीटर यानी 12 बिस्वे तक के प्लाट के नक्शों को ही पास कर पाएंगे।
कंप्लीशन नगर निगम द्वारा ही की जाएगी
भवन की कंप्लीशन नगर निगम द्वारा ही की जाएगी, यह प्रक्रिया सामान्य की तरह चलती रहेगी। वहीं, अब शहरवासियों को एनओसी (NOC) के लिए भी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यदि कोई व्यक्ति नक्शा बनवा रहा है, तो व्यक्ति को एक शपथ पत्र के माध्यम से सभी जमा किए गए टैक्स की जानकारी को सेल्फ अटेस्ट करके नगर निगम को देना होगा। इससे सारे काम स्वतः हो जाएंगे।