-
Advertisement
Dharmshala के चैतड़ू में 37 वर्षीय युवक का Mu#rder,लात-घूसों से की मारपीट, अस्पताल में तोड़ा दम
Murder in Dharamshala: धर्मशाला के तहत पड़ते चैतड़ू में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि गड़म्ब-चैतड़ू के एक युवक ने लात-घूसों से बगली के 37 साल के युवक को मार डाला।
मारपीट से गंभीर घायल युवक को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। युवक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। आरोपी युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। मृतक शादीशुदा था और दो बेटियों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
चैतड़ू ढाबे में नशे में गालियां निकाल रहा था
बताया जा रहा है कि चैतड़ू ढाबे में कुछ लोग शराब पी रहे थे, इस बीच अजय कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव व डाकघर चैतडू नशे में गालियां निकाल रहा था। जिस पर सरवण कुमार ने उसे गालियां देने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना तो धक्का दिया, जिससे वह नाली में गिरकर घायल हो गया और उपचार के लिए पहले जोनल अस्पताल लाया गया फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी सरवण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
