-
Advertisement
Curfew के बीच ही शराब ठेके पर तैनात Kangra के युवक का Murder
लुधियाणा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढते प्रकोप पर काबू पाने के लिए चल रहे कर्फ्यू के बीच शराब ठेके (Liquor shop) पर तैनात सेल्जमैन का मर्डर(Murder) कर दिया गया। मृतक रमेश चंद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra-Himachal) से ताल्लुक रखता था। वह लुधियाना (Ludhiana in Punjab) के तहत चपकी गांव में स्थित शराब ठेके पर सेल्जमैन (Salesman) था। कर्फ्यू के चलते वह ठेके पर ही रह रहा था।
देर रात जब ठेके का इंचार्ज वहां आया तो उसने देखा कि बाहर से ताला लगा हुआ है,जब ताला तोड़कर भीतर देखा तो रमेश लहूलुहान पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मतक के मुंह व सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने बगल के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगला है।