- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा के चुराह में पीडब्ल्यूडी (PWD) जेई का मर्डर हो गया है। जेई का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। जेई के सिर पर चोट के निशान हैं तथा काफी खून भी बहा है। खास बात यह कि जेई भसीन शर्मा का मोबाइल भी गायब है। एसपी चंबा मोनिका भुतुंगरु तथा डीएसपी तीसा रमाकांत की अगुवाई में पुलिस टीम दिन भर छानबीन में जुटी रही। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। फॉरेंसिक टीम के शव की जांच के बाद ही पोस्टमार्टम हो पाएगा।
बता दें कि पांगी घाटी के धरवास निवासी भसीन शर्मा लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के तहत जेई के पद पर कार्यरत थे। झज्जाकोठी में सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलने के बाद तीसा थाना का पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंबा भी मौके पर पहुंची। जेई भसीन की दो बेटियां हैं। उनकी मौत की खबर सुनकर गांव भर में मातम पसर गया। एसपी चंबा मोनिका भुतुंगरु ने आईपीसी की धारा 302 में मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- Advertisement -