-
Advertisement
Murder: कांगड़ा में दिल दहलाने वाली वारदात-का#ट डाला 24 साल का युवक
Murder In Kangra : कांगड़ा से दिल दहलाने वाले मर्डर (Murder)की खबर सामने आ रही है। मर्डर रतियाड-बड़ोह (Ratiad-Baroh) के गांव ठंडा पानी में “बिट्टू दा ढाबा” पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सो रहे दो युवकों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला( attack with sharp weapon) किया गया, जिस में ढाबा मालिक 24 साल के अभिषेक की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई, जबकि 45 साल का विजय गंभीर रूप से घायल (Seriously injured)हैं।
हमले के बाद घायल विजय किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से भागने में सफल हुआ तो उसने ही घटना की जानकारी अभिषेक के पिता को दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो अभिषेक दम तोड़ चुका था। हादसा रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ है। बाद में विजय को घायल अवस्था में टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital Tanda) ले जाया गयाए लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई ( PGI) रैफर कर दिया गया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा मौके पर हैं।
-राहुल कुमार