-
Advertisement
शिमला : रामपुर के हिंदू मंदिर में मुस्लिम जोड़े ने किया निकाह, पेश की सद्भावना की मिसाल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिला में सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ा एक मामला सामने आया है। शिमला से 100 किमी दूर रामपुर (Rampur) में मुस्लिम जोड़े ने हिंदूओं के सत्य नारायण मंदिर (Hindu Temple) परिसर में शादी की। मंदिर परिसर में मौलवी ने निकाह (Nikah) पढ़ा। इस दौरान शादी के गवाह के रूप में दो वकील भी मौजूद रहे। हिंदू मंदिर परिसर में हुई इस शादी का मुख्य मकसद लोगों में आपसी भाईचारा व धार्मिक सामंजस्य बनाए रखना है।
बेटी की शादी के आयोजन के लिए परिजनों ने मंदिर प्रबंधन से मांगी थी इजाजत
मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन का परिवार रामपुर का रहने वाला है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के आयोजन के लिए मंदिर प्रबंधन से दरख्वास्त की थी। जिसे मंदिर प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया और मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय की लड़की की शादी (Marriage) धूमधाम से की गई। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के ठाकुर सत्य नारायण मंदिर परिसर में बैंक्वेट हॉल है जो शादियों और अन्य कई धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बुक किया जाता है। हिंदू मंदिर परिसर में हुई इस शादी का मुख्य मकसद लोगों में आपसी भाईचारा व धार्मिक सामंजस्य बनाए रखना है। गौर रहे कि सत्य नारायण मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का जिला कार्यालय है।
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव बोले आज यहां मुस्लिम जोड़े ने शादी कर पेश की मिसाल
रामपुर के ठाकुर सत्य नारायण मंदिर ट्रस्ट के महासचिव विनय शर्मा ने ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद इस मंदिर का संचालन करती है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय का भी कामकाज देखा जाता है। यहां पर अन्य समारोह भी होते हैं। ऐसे में उन्होंने भी मुस्लिम परिवार (Muslim Family) को शादी करने की इजाजत दी। उन्होंने कहा कि स्तानत धर्म में सबके लिए जगह है। इस शादी को सद्भावना के तौर पर भी देखा जा सकता है। विनय शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मुस्लिम विरोधी कहा जाता है, लेकिन आज यहां मुस्लिम जोड़े ने शादी कर यह मिसाल पेश की है। वहीं दुल्हन के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और मंदिर ट्रस्ट का इस शादी को पूर्ण करवाने में अपार सहयोग मिला। ऐसा करके रामपुर के लोगों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है।