-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी डिपो में सस्ते दामों पर मिलेगा सरसों का तेल, जितना मर्जी ले जाओ
Cheap Mustard oil in Depots: त्योहारों के सीजन में हिमाचल के 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) के लिए राहत भरी खबर है। राशन कार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से सस्ते राशन के सरकारी डिपुओं (Government depots) से सस्ते दामों पर सरसों का तेल (Mustard oil) ले सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार अभी तक एक राशन कार्ड पर अधिकतम दो लीटर सरसों तेल दे रही है। इसमें एपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को 123 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है। वहीं, टैक्स पेयर कार्ड धारकों को यही तेल 129 रुपए प्रति लीटर उपलब्ध हो रहा है। हालांकि बाजार में सरसों का तेल 145 रुपये से लेकर 172 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। लेकिन अब सरकार ने एक राशन कार्ड पर केवल दो तेल देने की आदेशों में राहत दी है। अब उपभोक्ता डिपुओं में जाकर जरूरत के मुताबिक सरसों तेल खरीद सकते हैं।
ज्यादा तेल की मांग के लिए पहले बताना होगा
विशेष रूप से विवाह व अन्य समारोह के दौरान अपनी जरूरत के तहत इसके लिए कोई लिमिट नहीं रखी है। हालांकि डिपो में तेल उपलब्ध है तो दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा तेल की मांग के लिए पहले बताना होगा, जिसके तहत डिपो धारक (Depot Holders)उपलब्ध करवा देगा। हालांकि ये स्प्ष्ट निर्देश हैं कि ये केवल अपने उपयोग और जरूरत के लिए होगा। सरसों तेल बेचने के लिए नहीं होगा। अगर ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग (Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department)के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि सरकार से डिपुओं में जरूरत के हिसाब से सरसों तेल उपलब्ध करवाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसको देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशों की अनुपलना करने को कहा गया है।
पंकज कुमार