-
Advertisement
Himachal का नादौन पुलिस थाना देश भर में शीर्ष स्थान पर, गृह मंत्रालय ने जारी की रैंकिंग
शिमला/दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले में स्थित नादौन पुलिस थाने (Nadaun Police Station) को देश के शीर्ष पुलिस थानों में शामिल किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई पुलिस थानों की रैंकिंग में नादौन पुलिस थाने को देश के शीर्ष पुलिस थानों में स्थान दिया गया है। इसी के साथ इसे हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना भी चुना गया है।
https://twitter.com/himachalpolice/status/1281152061317382144
यह भी पढ़ें: Indu Goswami को हिमाचल BJP President बनने का ये कैसा ट्वीट
प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर (Jairam Thakur) ने राज्य पुलिस और विशेषकर हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन पुलिस थाने को देश के शीर्ष पुलिस थानों में स्थान पाने और प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चुने जाने पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की रैंकिंग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन के दौरान इस रैंकिंग को जारी किया था। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (Sanjay Kundu) ने इसके लिए नादौन थाना में तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है। उधर एसपी अर्जित सेन ने बताया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के 19 मानकों के आधार पर महिला क्राइम , पब्लिक सर्विस, प्रापर्टी क्राइम, पुलिस की लोगों से सहभागिता और जनता के राय के बाद ही नादौन थाना को श्रेष्ठ थाना का अवार्ड दिया गया है। जिस पर पुलिस थाना नादौन के कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि हमीरपुर पुलिस का अगला लक्ष्य देश के टॉप 10 में थानों को लेकर आने का है ।