-
Advertisement
एम्स के औचक निरीक्षण के बाद बोले नड्डा- जो कमी होगी केंद्र करेगा पूरा
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सोमवार को एम्स कोठीपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टूडेंट्स से भी मुलाकात कर सुविधाओं और सेवाओं पर फीडबैक (Feedback) लिया। उन्होंने कहा कि अगर इस संस्थान को बेस्ट (Best) बनाने में किसी तरह की कोई कमी हो तो उसे केंद्र सरकार पूरा करेगा।
कोई कमी न रहे
उन्होंने एम्स प्रबंधन (AIIMS Management) को निर्देश दिए कि यदि कोई काम केंद्र सरकार के करने का है, तो उसे भी तुरंत प्रभाव से किया जाएगा। मरीज जिस भरोसे के साथ इस स्वास्थ्य संस्थान में उपचार के लिए आते हैं, उस पर खरा उतरने में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। एम्स में हर जरूरी उपकरण और साजो-सामान (Machines And Instruments) होना चाहिए, ताकि मरीजों का उपचार सही ढंग से करने में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को कोई दिक्कत न हो। यदि कोई उपकरण बाकी रह गए हैं, तो उनकी व्यवस्था जल्द की जाए।