-
Advertisement

अनुराग ने किया पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण, आप और कांग्रेस को भी लपेटा
Last Updated on September 30, 2023 by Soumitra Roy
ऊना। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर( Anurag Thakur) शनिवार को एकदिवसीय प्रवास के दौरान सुबह सवेरे ही पीजीआई सेटेलाइट सेंटर(PGI Satellite Center) के निर्माण स्थल पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी अनुराग ठाकुर के साथ मौजूद रहे। जबकि जिला प्रशासन, पीजीआई प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों ने अनुराग ठाकुर को पीजीआई सेटलाइट सेंटर के निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur)ने माना कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसमें केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार और खुद पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की भी जिम्मेदारी बनती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बड़े अस्पताल के बनने से ना केवल हिमाचल प्रदेश अपितु साथ लगते पंजाब (Punjab)के इलाके के लोगों को भी काफी सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में मार्च महीने तक पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में ओपीडी(OPD) शुरू कर दी जाएगी।
विपक्ष का गठबंधन ज्यादा देर तक टिकने वाला नहीं
पंजाब कांग्रेस के नेता की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP)और कांग्रेस (congress)के बीच बड़े तनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा किया गया गठबंधन ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो बर्तनों का आपस में टकराने का क्रम शुरू हुआ है आने वाले समय में यह टकराव और भी बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का बनाया हुआ यह गठबंधन ज्यादा दिन तक एकजुट नहीं रह पाएगा।
भारतीय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सरकार करेगी पुख्ता
भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री इस मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय हितों को नजरअंदाज नहीं होने दिया जाएगा। कनाडा (Canada)में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए भारतीय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पूरी तरह पुख्ता की जाएगी।