-
Advertisement
कांगड़ा से लगती पंचायत एरिया की कालोनियों का कूड़ा भी उठाएगी नगर परिषद
Garbage Adjoining Kangra City : कांगड़ा शहर से लगती तीन पंचायतों की कालोनियों का कूड़ा भी अब (Garbage Of Colonies of Three Panchayats) नगर परिषद कांगड़ा (Nagar Parishad Kangra) उठाएगी। हालांकि, ये व्यवस्था एक वर्ष तक ही रहेगी, उस दौरान इन पंचायतों की कालोनियों में रहने वालों को हर माह 200 रुपए की अदायगी नगर परिषद को करनी होगी। इन तीन पंचायतों में हलेडकला,बीरता व जोगीपुर की कालोनियां शामिल हैं। ये निर्णय आज नगर परिषद कार्यालय में बीडीओ कांगडा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व इन तीन पंचायतों की कालोनियों में रहने वाले प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।
सप्ताह में तीन दिन रहेगी व्यवस्था
इसके तहत एक साल तक कांगड़ा विकास खंड कार्यालय (BDO Office Kangra) शहर के साथ लगती पंचायतों के कूडा निस्तारण डंप का निर्माण कर लेगा,उस अवधि में नगर परिषद सहयोग करती रहेगी। व्यवस्था ये होगी की नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी इन पंचायतों की कालोनियों में जाकर एक जगह खड़ी होगी,जहां मकान मालिकों को खुद कूडा लाकर उसमें डालना होगा। ये गाडी सप्ताह में तीन दिन कालोनियों में जाया करेगी।
-राहुल