-
Advertisement
Naina Devi | Water crisis | Himachal
अभी गर्मियां आने को है पर नयना देवी में पिछले लगभग 18 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। हालात ये है कि लोगों के घरों में भी खाना बनाने के लिए पानी भी नहीं है। जबकि विभाग के अधिकारी पंजाब कारपोरेशन द्वारा नहर की मरम्मत के कार्य का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। घवांडल,सलोआ,नकराना, मंडयाली आदि पंचायत को आनंदपुर हाइडल चैनल के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की मध्यम उठाऊ पेयजल योजना के तहत कोट से लगभग साढ़े छह करोड़ की स्कीम के तहत पेयजल आवंटित किया जाता है। लेकिन इन पंचायतों के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है