-
Advertisement
राज्यसभा चुनाव के लिए सूची से जावड़ेकर और नकवी जैसे प्रमुख नेताओं के नाम गायब
अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम नहीं हैं। बीजेपी अब तक 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए तीन सूची जारी कर चुकी है। जिसमें 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इन सूचियों में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम के नाम शामिल नहीं हैं। सहस्त्रबुद्धे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें- BREAKING: दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि नकवी को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है, जिसके लिए 23 जून को उपचुनाव होना है। लेकिन राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार राज्य से आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। रविवार को बीजेपी ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए दो सूचियों में 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से पीयूष गोयल को मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नगर, बाबूराम निषाद, दर्शन सिंह, संगीता यादव, मिथलेश कुमार और डॉ के लक्ष्मण BJP उम्मीदवार हैं। बिहार में बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को टिकट दिया है। उत्तराखंड से कल्पना सैनी, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार और राजस्थान से घनश्याम तिवारी को पार्टी ने मैदान में उतारा है। 10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव होंगे।
-आईएएनएस