-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/06/PM-modi.jpg)
संसदीय दल के नेता चुने गए मोदी, रविवार को तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
NDA Meeting Today : नेशनल डेस्क। चुनावी नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला और अब नरेंद्र मोदी केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। जहां उन्हें सर्वसम्मति से राजग संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। बता दें कि आज नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के समक्ष सरकार बनने का दावा पेश करने के बाद रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (PM) पद की शपथ लेंगे।
राजनाथ सिंह के प्रस्ताव भरी नेताओं ने हामी
संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में एनडीए (NDA) की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी सहयोगी दलों ने हामी भरी। जिसके बाद ध्वनि मत से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना गया।
9 जून को शाम 6 बजे होगा शपथ ग्रहण
राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर सबसे पहले अमित शाह, फिर नितिन गड़करी और उसके बाद एनडीए (NDA) के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं का समर्थन मिला। जिसमें, सबसे पहला नाम जनता दल के एच डी कुमारस्वामी का था। इसके बाद तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और फिर जनता दल के नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पर हामी भरी। शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार सहित एनडीए में शमिल अन्य दलों के नेताओं ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और जन सेना पार्टी के पवन कल्याण सहित अन्य नेताओं ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया। आपको बता दें, प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे को होगा।