-
Advertisement
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का पेस अटैक ध्वस्त, नसीम शाह की चोट से बढ़ी चिंता
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान की पेस बैटरी (Pakistan Pace Battery) ध्वस्त होती दिख रही है। हारिस रऊफ के बाद अब नसीम शाह (Naseem Shah) की चोट ने भी टीम की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भारत में इसी साल अक्टूबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के कुछ मैच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है। नसीम शाह को एशिया कप 2023 सुपर-4 में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। पाकिस्तान की टीम गुरुवार रात श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) से बाहर हो गई है।
बाबर आजम ने नसीम शाह और हारिस रउफ की इंजरी अपडेट को लेकर पूछे जाने के बाद कहा ‘मैं आपको बाद में बताऊंगा। अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ की चोट ज्यादा नहीं हैं। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो रहे हैं। नसीम शाह भी…उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं, मुझे नहीं पता कि रिकवरी कब तक होगी, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह भी बाद में वर्ल्ड कप में होंगे, लेकिन देखते हैं।’
यह भी पढ़े:Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी
पाकिस्तान की पेस बैटरी ध्वस्त
पाकिस्तान को गुरुवार रात श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने इन दोनों तेज गेंदबाजों की खूब कमी खली थी। पिछले कुछ समय से हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) टीम के पेस अटैक की जान रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों गेंदबाजों का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है।
श्रीलंका पहुंची एशिया कप के फाइनल में
कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका (Sri Lanka Defeated Pakistan) ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा। पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।