-
Advertisement
रामपुर के ज्यूरी में बाधित एनएच-5 31 घंटे बाद बहाल, शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) में ज्यूरी के पास बाधित नेशनल हाईवे-5 (NH-5) आखिरकार 31 घंटे के बहाल हो गया है। इस मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यह मार्ग सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब एनएच 5 पर भारी भूस्खलन (Landslide) हुआ था, जिस कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई थी। मंगलवार शाम 7 बजे के करीब मार्ग को बहाल कर दिया है। एसडीएम रामपुर ने इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:किन्नौर में हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गई जान, एक महिला लापता
हालांकि इस मार्ग पर मंगलवार को दूसरे दिन भी पहाड़ी से बार.बार चट्टानें गिर रही थीं। इससे प्रशासन और एनएच प्राधिकरण को मार्ग बहाल (Restored) करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एनएच पर यातायात ठप रहने से किन्नौर जिले के बागवानों और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बागवानों का करोड़ों रुपये का सेब मार्ग अवरुद्ध होने से फंस गया था। बता दें कि सोमवार को ज्यूरी से करीब 2 किलोमीटर आगे एनएच-5 पर पहाड़ी से चट्टानें गिर गईं। एनएच बाधित होने से किन्नौर जिले का संपर्क देश-दुनिया से कट गया। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और एनएच प्राधिकरण यातायात बहाल करने में जुटे रहे। मंगलवार शाम करीब छह बजे मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया।
वांगतू-काफनू मार्ग तीसरे दिन भी बाधित,
वहीं किन्नौर में वांगतू.काफनू संपर्क सड़क तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है। भारी भूस्खलन होने से भावावैली की तरफ यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मार्ग बाधित होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। लोक निर्माण विभाग और जेएसडब्ल्यू प्रबंधन की आधा दर्जन के करीब मशीनें और मजदूर बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं।