- Advertisement -
नाहन। डा यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में नई शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy-2020) पर राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ पदमश्री अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद् आरसी सोबती करेंगे। 2 दिवसीय इस सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संदर्भ में गुरुवार दोपहर आयोजित पत्रकारवार्ता में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश भारद्वाज ने विस्तार से जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बताया कि नाहन कॉलेज के 60 साल के समय में यह पहला मौका होगा, जब यहां किसी राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन (National level conference) का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन शिक्षा विभाग व भौतिक विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के करीब 80 से 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और नई शिक्षा नीति से संबंधित शोध कार्य व उसके क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेंगे। प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि शिक्षा नीति पर कई प्रख्यात शिक्षाविद् भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन का समापन डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा किया जाएगा।
- Advertisement -