-
Advertisement
कुल्लू के पीरड़ी में 11 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
कुल्लू। राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पियनशिप (National Rafting Championship)आज कुल्लू के समीप पीरड़ी में शुरू हुई। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर(Education Minister Govind Singh Thakur) ने इस चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया। चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न 11 राज्यों के 200 से अधिक पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।इसका आयोजन हि.प्र. कायकिंग एवं कैनोईंग एसोसिएशन द्वारा जिला रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया है। चैम्पियनशिप को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग(Department of Tourism and Civil Aviation) द्वारा प्रायोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें- धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र में 345 किलोमीटर की दूरी नापेंगे सेना के जवान
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के लिये यह गौरव की बात है कि यहां चार सालों में दूसरी बार यह चैम्पियनशिप करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जिला के युवाओं को राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल के लिये प्रेरित करने का काम करेगी और अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आकर अपना रोजगार भी अर्जित कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की साहसिक खेलों को हर व्यक्ति नहीं कर सकता और एक सुनियोजित प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है।

इस खेल में सुरक्षा के भी अच्छे प्रबंध करने के लिये उन्होंने आयोजकों से कहा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका न रहे और प्रदेश से बाहर एक अच्छा और स्वस्थ संदेश जाए। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लिये जिला का वातावरण काफी अनुकूल है। यहां रिवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाईडिंग, स्कीइंग, रॉक क्लाईबिंग जैसी साहसिक गतिविधियां बड़े पैमाने पर की जाती है जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।

डीसी एवं जिला राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेल को खेल की भावना के साथ खेंले और यहां की सुंदर वादियों का लुत्फ उठाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की साहसिक खेल प्रतियोगिताओं को जिला में करवाने के प्रयास किये जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

