-
Advertisement
नाहन में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 8 से, कई राज्यों टीमें लेंगी हिस्सा
नाहन। ऐतिहासिक शहर नाहन में 8 अक्टूबर से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-2022 का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से टीमें शिरकत करेंगी। जिला परिषद भवन नाहन में यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन रंगमंच से जुड़ी नामी संस्था स्टेपको सोसायटी ( Stepco Society) द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को सोसायटी के अध्यक्ष रजित सिंह कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि रंग मंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 से 10 अक्टूबर तक यह राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ( National Theater Festival ) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रंग मंच से जुड़ी 6 नामी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें हिमाचल की 2 टीमों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, झारखंड, राज्यस्थान, दिल्ली की टीमें शामिल है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन 2 नाटकों का मंचन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: जमीनी विवाद में न्याय ना मिलने पर डीसी कार्यालय के सामने धरने पर बैठा पूर्व सैनिक
रजित कंवर ने बताया कि जिला में इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के नाट्य महोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसका मकसद रंगमंच को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूली बच्चों को रंगमंच से जोड़कर एक सर्वे किया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि स्कूली बच्चों की शिक्षा में पहले रंगमंच से जुड़ने से पहले ओर बाद में क्या बदलाव आया है। उन्होंने नाट्य महोत्सव में हिस्सा लेने वाली टीमों से समय पर पहुंचकर नाटक का मंचन करने की अपील की है। साथ ही लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नाट्य कलाकारों का हौंसला बढ़ाने का आग्रह किया है।