-
Advertisement
Oscar 2023:‘RRR’के ‘नाटू नाटू’ने ऑस्कर अवॉर्ड किया अपने नाम,पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के लिए गर्व का पल है। साउथ की मशहूर फिल्म ‘आरआरआर‘ के गाने ‘नाटू-नाटू‘ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
विदेशियों ने इस गाने पर स्टेज पर परफार्म किया
पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बधाई दी है। ट्विटर पर पीएम मोदी ने लिखा- “‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। @mmkeeravaani, @boselyricist और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई।”
Exceptional!
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए ‘नाटू-नाटू’ गाने ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। ‘नाटू-नाटू’ की इस सफलता के पीछे एम एम कीरावनी का हाथ है।
‘नाटू-नाटू’ का मिला ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में शुरुआत से ही इस गाने की पूरी धाक जमी हुई है। आपको बता दें कि विदेशियों ने इस गाने पर स्टेज पर परफार्म किया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है। दीपिका पादुकोण जैसे ही प्रेजेंटर बन स्टेज पर आईं और उन्होंने ‘नाटू नाटू’ गाने का जिक्र किया, तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त शोर गूंज उठा।
#NaatuNaatu From #RRR Wins The Oscar For Best Original Song !! #Oscars #Oscars95
Proud Moment For Indian తెలుగు Cinema 🇮🇳@RRRMovie | @mmkeeravaani | @ssrajamouli | @AlwaysRamCharan | @tarak9999 | @Rahulsipligunj | @kaalabhairava7 | #PramRakshith | @TheAcademy | @DVVMovies pic.twitter.com/ZmthMLJkby— Narasingarao Kuppili (@KNR_Tweetz) March 13, 2023
विदेशशियों ने इस गाने पर थिरकाए अपने कदम
यह एक सांस रोक देने वाला पल था। विदेशी डांसर्स ने ऑस्कर के स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ गाने पर अपने डांस स्किल्स दिखाए। अमेरिकी एक्टर-डांसर लॉरेन गोटलिब भी इस शानदार ट्रैक पर थिरकती नजर आईं। वहीं दीपिका पादुकोण ने दर्शकों के सामने इस गाने की खूबियां बताईं और इसे एक धमाकेदार गाने का नाम दिया। सभी ने खड़े होकर इस गाने की तारीफ कीं और जमकर तालियां बजाई थीं। ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू गाने के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा- यह वो गाना है, जिसने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। अगर आप नाटू नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो अब आप जानने जा रहे हैं। इसके बाद विदेशी स्टार्स ने इस गाने पर स्टेज पर डांस परफॉरमेंस किया।