-
Advertisement
Chaitra Navratri 2024: भारत के इस मंदिर में 2 नहीं 3 बार मनाई जाती हैं नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navratri) की बड़ी धूमधाम के साथ शुरुआत हो चुकी है। इस बार माता घोड़े पर सवार होकर आईं है। दुनियाभर में माता दुर्गा के कई ऐसे मंदिर हैं जो अपनी अलग-अलग विशेषता के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं। वैसे ही भारत के 52 शक्तिपीठों में से दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) ऐसा है जहां नवरात्रि 2 बार नहीं 3 बार मनाई जाती है। मां सती के दांत यहां गिरे थे, इसलिए इस मंदिर को दंतेश्वरी नाम से जाना जाता है।
ये रही मंदिर की खासियत
दंतेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि सभी जगह मनाई जाती हैं, लेकिन यहां नवरात्रि फाल्गुन महीने में भी मनाई जाती है। इसे फागुन मदई कहा जाता है। इस मंदिर की एक खासियत ये भी है कि यहां दशहरे पर माता बस्तर दशहरा में शामिल होने मंदिर से बाहर निकलतीं हैं। बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) में रावण का दहन नहीं बल्कि रथ की नगर परिक्रमा करवाई जाती है। जिसमें माता का छत्र विराजित किया जाता है। आतंकवाद के कारण पहले श्रद्धालु यहां आने की नहीं सोचते थे, लेकिन नवरात्रि के दौरान अब लाखों भक्त यहां दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।
यह भी पढ़े:चैत्र नवरात्रः मां कूष्मांडा की पूजा से दूर होते रोग, दोषों से मिलती है मुक्ति
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में है मंदिर
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में माता का मंदिर है। अगर कोई भक्त रायपुर से माता के दरबार आना चाहता है तो सड़क मार्ग से करीब 400 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। रायपुर के बाद धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और अंतिम बस्तर जिले की सरहद पार कर दंतेवाड़ा पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा हैदराबाद और रायपुर से भक्त फ्लाइट से जगदलपुर और फिर वहां से सड़क मार्ग के सहारे दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं।
-नेशनल डेस्क