-
Advertisement
नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट गोवा के पास क्रेश, समुद्र में कूदा पायलट
नौसेना के मिग-29 के’ फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश होने की सूचना है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं। क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से एजिक्ट कर समुद्र में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें- इस एटीएम तक पहुंचने के लिए अपनी जान डालनी पड़ती है जोखिम में
वहीं, बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला। फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है। मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है। मिग-29 के लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया।