-
Advertisement
#SushantSuicideCase: रिया के घर पर NCB का छापा, भाई शोविक के साथ लेकर गई टीम
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले ( Sushant Suicide Case)में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की सुबह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर पर छापा मारा। एनसीबी की टीम में चार घंटे तक रिया के घर पर रेड डाली। रिया के भाई शोविक के पूछताछ के लिए टीम अपने साथ लेकर गई है। एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है। रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ेः Sushant की विसरा रिपोर्ट में Drugs और जहर के नहीं मिले नामोनिशान, CBI फिर कर सकती है जांच
उधर एनसीबी की टीम ने इस मामले में अब सैमुअल मिरांडा को हिरासत ( Custody)में लिया है। मिरांडा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। शुक्रवार सुबह एनसीबी की टीम ने मिरांडा के घर पर छापेमारी की थी। इसके अलावा सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के घर पर भी छापेमारी की गई है। एनसीबी इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से संपर्क किए जाने के बाद कई दिनों से जांच कर रहा है। जानकारी है कि एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई, शोविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक मिले हैं। सुशांत राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आने के बाद एनसीबी जांच में शामिल हुआ है।