-
Advertisement
नेगी की बीजेपी नेताओं को चुनौती, है दम तो NPS के 9 हज़ार करोड़ को केंद्र से वापस लाएं
Lok Sabha Election 2024: मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि हिमाचल में बीजेपी ओपीएस को बंद करने की मंशा रखती है लेकिन चुनावों के वक्त लोगों को गुमराह करने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया है जिसे कानूनी रूप से भी सरकार मजबूत करेगी ताकि कर्मचारी इससे कभी वंचित ना हो। जगत सिंह नेगी ने हिमाचल बीजेपी नेताओं को चुनौती (Challenge) देते हुए कहा कि अगर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) में दम है तो केंद्र में NPS के तहत कटे कर्मचारियों के 9 हज़ार करोड़ रूपए के हिस्से को प्रदेश को दिलाए ना कि कर्मचारियों को झूठ बोल कर गुमराह करें।
मोदी दे चुके हैं ओपीएस को पूरे देश में बंद करने का बयान
नेगी ने आगे कहा कि बीजेपी लगातार कह रही है कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो OPS को बंद नहीं किया जाएगा, इसे जारी रखा जाएगा जबकि राजस्थान में बीजेपी ने सरकार बनते ही OPS बंद कर दी है और पीएम मोदी भी राज्यसभा सत्र के दौरान OPS को पूरे देश में बंद करने का बयान दे चुके हैं तो क्या हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेता पीएम मोदी (PM Modi) से ऊपर का दर्जा रखते हैं जो इस तरह का बयान दे रहे हैं।
रोज़ झूठ बोल रहे बीजेपी के लोग
बीजेपी के लोग रोज़ झूठ बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने हिमाचल में आकर हिमाचल के सेब को कोल्ड ड्रिंक में इस्तेमाल करने का वादा किया लेकिन वह वादा कहां है? सेब पर इंपॉर्ट ड्यूटी 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दी जिससे प्रदेश बागवानों (State Gardeners) को नुकसान हो रहा है। इस दौरान जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी ज़ुबानी हमला बोला और कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई महिला प्रदेश में आकर आम जनता को अज्ञान देने की कोशिश करेगी तो वह बर्दाश्त नहीं होगा।