-
Advertisement
Asian Games 2023: तीसरे दिन नेहा ठाकुर ने नौकायन में जीता सिल्वर
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने अब तक 11 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं। मंगलवार को तीसरे दिन नेहा ठाकुर ने नौकायन (Sailing) में रजत पदक जीता। महिला डिंगी ILCA4 में भारत को पदक मिला है। नौकायन में ही महिला एकल के तीसरे राउंड में अंकिता रैना ने आसान जीत दर्ज करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। जूडो में तूलिका मान ने कांस्य पदक मैच के लिए क्वॉलिफाई किया है, क्योंकि उन्हें महिला +78 किग्रा वर्ग में इप्पोन के साथ चीनी ताइपे की जिया वेन त्साई पर रेपेचेज जीत मिली।
भवानी देवी हारीं, जूडो में तूलिका क्वार्टरफाइनल में
तलवारबाजी (Fencing) में भवानी देवी महिला सेबर व्यक्तिगत क्वॉर्टर फाइनल में चीन की विश्व नंबर 12 शाओ याकी से हार गईं। इस तरह व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उनका सफर समाप्त हो गया। स्क्वैश (Squash) में भारत ने महिला टीम स्पर्धा के पूल चरण के अपने पहले गेम में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया। एशियन गेम्स जूडो के 78 किलोग्राम महिला वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में तूलिका मान ने जगह बना ली है।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम की सिंगापुर के खिलाफ बड़ी जीत, 16-1 से रौंदा