-
Advertisement
Nepal के पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, सर्दियों में फतह की दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2
दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 पर फतह करना यूं तो अपने आप में बड़ी बात है लेकिन नेपाल के पर्वतारोहियों (Nepali Mountaineers ) ने सर्दियों के मौसम में यहां पहुंच कर इतिहास रच दिया है। दस नेपाली पर्वतारोहियों (Climbers) की एक टीम ने सर्दियों के मौसम में K2 पर चढ़ाई पूरी कर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली पहली टीम बनने का रिकॉर्ड बना लिया है।
First ever visual from K2 summit in winters. Beautiful shadow into Shaksgam.
Looks like Sona Sherpa & Gelje Sherpa went from Camp 4 to Summit back all the way down at night to Base Camp in an epic 24+ hour single push. One word: Superhuman.
Credit: Chhang Dawa Sherpa pic.twitter.com/EjjEqaAo9X
— Kyang Thang རྐྱང་ཐང་ (@Kyangs_Thang) January 17, 2021
बता दें कि K2 माउंट एवरेस्ट (Everest) के बाद दूसरे नंबर की सबसे ऊंची चोटी है और इसका शिखर 28251 फुट ऊंचा है। भौगोलिक कठिनाइयों के कारण सर्दियों में वहां पहुंच पाना अब तक नामुमकिन माना जाता था। शीर्ष पर चढ़ने के लिए तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है। दुनिया के लिए मिसाल कायम करने वाले पर्वतारोहियों के दल में मिंगमा ग्यालजे शेरपा, निर्मल पुरजा, पुन मागर, गेलजे शेरपा, मिंगमा डेविड शेरपा, मिंगमा तेनजी शेरपा, दावा तेम्बा शेरपा, पेम छीरी शेरपा, किलु पेम्बा शेरपा, द्वाटेनजेनिंग शेरपा, और सोना शेरपा शामिल हैं। यह दल शनिवार को दोपहर में चोटी के शीर्ष पर पहुंचा।
Congratulations 💪💪💪
Finally, K2 has been climbed in winter and history is made by Nepali Sherpa community.January 16, 2021, will be remembered as the glorious day of mountaineering history with the successful completion of the first winter ascent of K2. #K2winter2021 pic.twitter.com/NmCjPL5IO1
— Bahar Ali Yousafzai (@YousafzaiBahar) January 16, 2021
हिमालय पवर्तमाला के पाकिस्तान में पड़ने वाले हिस्से में स्थित इस पर्वत शिखर (Mountain peak) की ऊंचाई 8611 मीटर है। सर्दियों में K2 पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती है। यहां तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है। इससे पहले सर्दियों में इस चोटी पर पहुंचने में किसी को कामयाबी नहीं मिली थी लेकिन इन लोगों ने दूसरों के लिए बहुत बड़ी मिसाल कायम की है कि अगर दिल में हौसला और इरादों में मजबूती हो तो आप कोई भी मुश्किल काम पूरा कर सकते हो।