-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कपः नेपाल के अमन थापा ओवरऑल विजेता, महिलाओं में आलीशा कटोच पहले स्थान पर
बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का समापन हो गया। सीएम सुखविंदर सिंह ने एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप 2023 के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नेपाल के अमन थापा ओवरऑल विजेता रहे। दूसरे नंबर पर बिसल थापा तथा चित्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय कैटेगरी में चित्र सिंह पहले, अमित कुमार दूसरे व सोहनलाल ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। महिला कैटेगरी में जोगिंद्रनगर निवासी आलीशा कटोच पहले, रीता श्रेष्ठा दूसरे व बीड़ निवासी अदिति ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। वहीं टीम कैटेगरी में नेपाल 586 अंक लेकर पहले, आईकरो नेपाल 652 अंक लेकर दूसरे व देव पशाकोट एडवेंचर 1051 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
142 प्रतिभागियों ने करवाया थी पंजीकरण
एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप 2023 कैटेगरी -दो में कुल 142 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया था और प्रतियोगिता में 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 देशों भारत सहित अमेरिका, नेपाल, स्पेन और नीदरलैंड के प्रतिभागी भाग लिया ।
प्रतियोगिता में 95 पुरुष थे जिसमें 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी शामिल हुए। जबकि 8 महिला प्रतिभागी भी शामिल थी। इनमें पांच भारतीय और 3 विदेशी थी । प्रतियोगिता में भारतीय सेना के 10 नौसेना से एक, वायु सेना के एक तथा पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागी भी थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े:शिमला के विनोद कुमार ने ताईक्वान्डो में रचा इतिहास, हॉसिल की ब्लैक बैल्ट
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group