-
Advertisement
चांचू धार में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, भतीजे ने की हत्या, मां ने मिटाए सबूत
चंबा जिला के डलहौजी की भादल पंचायत की चांचू धार में हुई एक महिला की हत्या के मामले को चंबा पुलिस ने सुलझा(Chamba Police) लिया है। महिला की हत्या के आरोप में उसके भतीजे शरीफ व उसकी मां को गिरफ्तार( Arrest) किया गया है। साथ ही जिस तेजधार हत्या से महिला की हत्या हुई उसे भी बरामद किया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
मवेशी चराने वाले समुदाय की महिला की हुई थी हत्या
22 अक्टूबर को चांचू धार पर जम्मू( Jammu) के भेड़ बकरियां व मवेशी चराने वाले समुदाय की महिला रफीका की निर्मम हत्या हुई थी। रफीका मवेशी चराने धार पर गई थी वहां पर रफीका की हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत को भी मिटाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने वहां मौके पर पहुंच कर पूछताछ के बाद हत्या को अंजाम देने वालों तक पहुंची। हत्या के आरोपी रफीका के शरीफ ने दूसरे मोबाइल में सिम डालकर अपने घर फोन किया था, जिसे पुलिस ( Police) ने ट्रैक किया गया। हत्या के साक्ष्य को छिपाने में शरीफ की मां का भी हाथथा । पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़े:एनआईटी छात्र मौत मामलाः चारों आरोपियों को 9 तक न्यायिक हिरासत में भेजा
एसपी यादव खुद गए थे मौके पर
एसपी अभिषेक यादव खुद भी मौके पर गए थे और जब वहां मौके पर छानबीन की गई तो मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शाक्ष्य जुटाए उससे शक जाहिर हो रहा था कि यह हत्या किसी रिश्तेदार के द्वारा ही की गई है। जब शरीफ के मोबाइल की कॉल को ट्रेस किया गया तो उन्हें उसपर शक हुआ और उसके बाद शरीफ से पूछताछ की गई तो उससे पता चला है कि उसी ने यह हत्या की है। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि हत्या के आरोप में शरीफ व उसकी मां को गिरफ्तार किया है । अभी दोनों पुलिस रिमांड पर है दोनों से पूछताछ चल रही है।