-
Advertisement
निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखी थी शराब की 104 पेटियां, Police ने मारा छापा
शिमला। कोरोना के खौफ के चलते कर्फ्यू के बीच जिला शिमला के नेरवा में पुलिस ( Police) ने शराब की 104 पेटियां ( 104 boxes of liqueur)पकड़ी है। यह सारी शराब निर्माणाधीन मकान के कमरे में छिपा कर रखी हुई थी। पुलिस ने शराब को कब्जे लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेः स्वास्थ्य जांच के लिए Curfew Pass पत्नी के नाम पर बनाया, Jeep में दूसरी महिला …
जानकारी के अनुसार नेरवा पुलिस ( Nerwa police)को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन मकान में शराब छिपा कर रखी है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा। मकान के अंदर संतरा ब्रांड देसी का 88 पेटी, रॉयल स्टैग 8 पेटी, ऑफिसर चॉइस ब्लू 3 पेटी, थंडरबोल्ट बियर 3 पेटी, ऑल सीजन व ब्लेंडर प्राइड की एक- एक पेटी रखी हुई थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अवैध शराब को कब्ज़े में ले लिया है। डीएसपी वरुण पटियाल के अनुसार नेरवा में मकान से शराब बरामद हुई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है।