-
Advertisement
ODI 2023: वर्ल्ड कप से पहले हुआ बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कोच
भारत को इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC One Day World Cup) की मेजबानी दी गई। इस साल ये टूर्नामेंट के नवंबर-दिसंबर महीने में होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, अभी इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (West Indies) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के पुरुषों की रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल टीमों के लिए कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों की घोषणा की। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूर्व कप्तान कार्ल हूपर (Carl Hooper) और फ्लॉयड रीफर को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है, जो कि हेड कोच डैरेन सैमी के साथ मिलकर काम करेंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन तीसरे सहायक कोच हैं, जो कि यूएई के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही टीम में शामिल हो गए हैं।
एक टीम स्पोर्ट है क्रिकेट
वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसे लोगों का होना बेहद जरूरी है, जो एक-दूसरे के विजन को साझा करते हों।
नहीं है कोई अहंकार
इन नियुक्तियों पर डैरेन ने कहा कि ये कड़ी मेहनत करने वाले पुरुषों का एक समूह है, जिनके पास कोई अहंकार नहीं है। उन्होंने कहा हमारी सामूहिक इच्छा खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज क्रिकेट पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।
तुरंत कर दिया हां
वहीं, गुयाना के पूर्व ऑलराउंडर हूपर ने कहा कि जब डैरेन ने उन्हें इस बारे में पूछा तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सच में मदद करना चाहते हैं और खिलाड़ियों पर एक सार्थक प्रभाव डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये वेस्टइंडीज क्रिकेट के आगे बढ़ने का समय है और मैं इस प्रयास में सहायता करने के लिए मेरी क्षमता, ज्ञान और अनुभव में मुझे विश्वास है।
निरंतरता की कर रहे तलाश
वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच आंद्रे कोली का कहना है कि हम अपने आगामी असाइनमेंट की तैयारी में जितना संभव हो उतना निरंतरता की तलाश कर रहे हैं।
ये होंगे टीम के सदस्य
वेस्टइंडीज की पुरुष टीमों के साथ रॉल लुईस (टीम मैनेजर), डेनिस ब्याम (फिजियोथेरेपिस्ट), रोनाल्ड रोजर्स (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), अविनाश सीताराम (एनालिस्ट) और डारियो बार्थले (मीडिया और सामग्री अधिकारी) काम करेंगे।
क्वालीफाई कर चुकी हैं टीमें
इस टूर्नामेंट के लिए भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े:एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के ऐलान, पाक से भी होगा मैच