-
Advertisement
Corona: एशिया के सबसे बड़े Slum धारावी में पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत, दूसरे मामले की भी पुष्टि
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में स्थित मुंबई के धारावी (Dharavi) में बसे स्लम को एशिया (Asia) की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी के तौर पर पूरी दुनिया जानती है। अब इन झुग्गियों के बीच भी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अपनी दस्तक दे दी है। हजारों झुग्गियों और घनी आबादी के इलाके धारावी में बुधवार को मिले कोरोना के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई है। वहीं धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की भी पुष्टि हुई है। बीएमसी का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव (Positive) मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी।
यह भी पढ़ें: Lockdown में बढ़ गए घरेलू हिंसा के मामले, इन राज्यों से आ रही ज्यादा शिकायतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में मरीजों की संख्या 1,965 हो गई है। 1,764 मरीजों का इलाज चल रहा है। 150 लोग ठीक हो गए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 131 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई के सरकारी सायन अस्पताल में धारावी के रहने वाले शख्स की मौत होने के बाद उसकी बिल्डिंग के करीब 300 निवासियों और 30 दुकानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि धारावी मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पर लाखों दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं। इस वजह से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चिंता करने वाली बात यह भी है कि धारावी के जिस शख्स की मौत हुई है, वह कभी विदेश भी नहीं गया था।